नमस्कार दोस्तों,
मुझे पता है की मेरा ब्लॉग कोई नहीं पढ़ता , क्योकि मैंने आजतक कोई ढंग का ब्लॉग लिखा ही नहीं है, सिर्फ दुसरो के ब्लॉग पढ़ता रहा. पर ये भी जरूरी है की हम दुसरो के ब्लॉग से काफी कुछ सीख सकते है. अब में कोशिश करता हु की झारखण्ड के विषय में ब्लॉग रोज़ लिखु. अभी झारखण्ड में नेशनल गेम्स होने वाले है, यह बहुत बड़ा आयोजान है, देश - दुनिया की निगाहे हम पर लगी है. हमें इस खेल को बहुत शानदार और यादगार बनाना है.
में अपने ब्लॉग के माध्यम से रोज़ नेशनल गेम से जुड़े खबरे और तस्वीरे आप तक पहुचुंगा.
साथ में कुछ रोचक जानकारी भी दूंगा.
आप के जोरदार कमेन्ट के इंतज़ार में ......................