Wednesday, February 9, 2011

टिकट दे दो भाई



राष्ट्रीय खेल के उद्घाटन समारोह का हिस्सा बनने के लिए खेलप्रेमियों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। उद्घाटन समारोह के लिए टिकटों की बिक्री मंगलवार से शुरू हो गयी है। बिक्री की जिम्मेवारी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को दी गई है। एसबीआई के सेल्स प्लानर चेतनाथ झा के अनुसार पहले दिन कुल 17 लाख 45 हजार रुपए की टिकटें बिकीं। सभी श्रेणियों के कुल 3126 टिकट बिके। बैंक को 68 सौ टिकटें दी गईं थीं, जिसे राजधानी की 12 शाखाओं में भेजा गया था। प्रीमियम (1250 रुपए) टिकट खरीदने के लिए लोगों में आपाधापी मची रही। प्रीमियम की 600 टिकटों में से 466 टिकटें बिक गईं। वहीं 250 रुपए की 1250, 500 रुपए की 830, 750 रुपए की 580 टिकटों की बिक्री हुई है।
पहली खेप में 68 सौ टिकटें
एसबीआई को पहली खेप में कुल 68 सौ टिकटें बिक्री के लिए मिली हैं। इन टिकटों की बिक्री के लिए 12 शाखाओं में व्यवस्था की गई है। सबसे अधिक टिकट रांची शाखा, आरएमसीसी शाखा को मिली है। वहीं अन्य शाखाओं को करीब पांच- पांच सौ टिकटें दी गयी हैं। प्रीमियम टिकट की दर 1250 रुपए है।
इसके अलावा 750 रुपए, 500 रुपए और 250 रुपए की टिकटें हैं। इनकी बिक्री रांची मेन ब्रांच, डोरंडा, हटिया, नामकुम, हरमू, अशोकनगर, मेन रोड, आरएमसीएच, दीपाटोली, इंद्रपुरी शाखा, पसर्नल बैकिंग और लालपुर शाखा में की जा रही है।
निराश लौटे छात्र
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में राष्ट्रीय खेल के उद्घाटन समारोह का टिकट लेने आए दर्जनों छात्रों को टिकट नहीं मिल पाया। इस कारण वे निराश होकर वापस लौट गए। कई लोग प्रीमियम टिकट नहीं मिलने से निराश हुए।

मात्र एक घंटे में ही बिक गई प्रीमियम कैटेगरी की टिकटें

राष्ट्रीय खेल के उद्घाटन समारोह का जादू शहर वासियों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। समारोह का हिस्सा बनने का तमन्ना रखने वाले सभी एज ग्रुप के लोग हैं। इसका नजारा मंगलवार को कचहरी स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा में देखने को मिला। दिन के 10.40 बजे बैंक के महाप्रबंधक डी. मजुमदार ने 1250 रुपए का टिकट खरीद कर विधिवत टिकट बिक्री का उद्घाटन किया। इसके बाद आम लोगों के लिए काउंटर खोल दिया गया।

11.30 बजे से पहले ही प्रीमियम कैटेगरी (1250 रुपए) के सभी टिकटें बिक गईं। इसके बाद 750 और 250 रुपए वाले टिकट की मांग बढ़ी। दोपहर एक बजे तक 250 रुपए वाला सभी टिकट बिक गया। मौके पर बैंक के सहायक महाप्रबंधक विजय कुमार मिश्र ने बताया कि इस शाखा को कुल 1350 टिकटें मिली थीं। प्रीमियम और 250 रुपए वाले टिकट की सबसे अधिक मांग है।

पानी का बोतल ले जाना भी वर्जित

राष्ट्रीय खेल के उद्घाटन समारोह में टीन या प्लास्टिक वाला पानी का बोतल ले जाना वर्जित रहेगा। इसके अलावा बंदूक, छुरी, खतरनाक और कृत्रिम अस्त्र, विस्फोटक, ज्वलनशील पदार्थ, गैर कानूनी दवा, स्प्रे, गैस से चलने वाला भोंपू और झंडा ले जाना वर्जित है। टिकट पर आवश्यक जानकारियों के साथ दर्शकों के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं। टिकट पर सीट नंबर, प्रवेश का समय और गेट नंबर दि गया है, ताकि दर्शकों को परेशानी न हो।

भारतीय स्टेट बैंक की शाखाओं टिकट खरीदने वालों की उमड़ी भीड़

एसबीआई, हटिया शाखा में सुबह से ही टिकट खरीदने के लिए भीड़ उमड़ी। शाखा के डिप्टी मैनेजर ए भट्टाचार्य ने बताया कि हमारी शाखा को सभी श्रेणियों की कुल 350 टिकटें दी गईं हैं। 1250 रुपए की 50, 750 रु, 500 रु और 250 रुपए की सौ - सौ टिकटें मिली हैं। अधिकतर टिकटें बिक गईं हैं। यहां पर पुलिस की व्यवस्था की गई है। इसलिए हंगामा होने का कोई सवाल ही नहीं है।

एसबीआई, आरएमसीएच शाखा के सीआरओ आरके महाजन के अनुसार यहां प्रीमियम टिकटों की बिक्री काफी तेजी से हुई। 50 टिकटों में से 40 बिक चुकी हैं। 250 रुपए की सवा सौ टिकटें बिकीं। पांच सौ रुपए की 30 और 750 रुपए की दस। काउंटर पर पहुत ज्यादा भीड़ नहीं है। लोग आ रहे हैं, टिकटें उपलब्ध हैं। आज पहला दिन था। इसलिए भीड़ कम रही।

No comments:

Post a Comment